May 30, 2022

पीएम के लाभार्थियों से संबाद को लेकर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षकों को किया एलर्ट

गोण्डा-मंगलवार को सुबह 9.45 बजे से प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों से वर्चुअल सम्बाद कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिले के प्रत्येक बिकास खण्डों पर आयोजित पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बिभागीय अधिकारियों द्वारा मातहतों को एलर्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी गोण्डा द्वारा सभी पूर्ति निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि उचित दर विक्रेताओं व गैस एंजेंसियों से सम्पर्क कर 10-10 लाभार्थियों को लेकर समय से पहुँचे। पीएम द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों से सम्बाद प्रस्तावित है। पत्र मिलने के बाद बिभाग के जिम्मेदार जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

No comments: