Breaking







May 31, 2022

प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की भेजी गई11वीं क़िस्त

गोण्डा - आज मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय पर रॉयल पैराडाइज पैलेस सहित जनपद के समस्त विकासखंड पर किया गया।  
      इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें तथा गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके तथा इनसे जुड़ सकें।
      जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।  उन्होंने कहा कि बिना किसी बिचौलियों के संपर्क में आए योजनाओं का लाभ लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर उनको तत्काल बताएं ।
      इस कार्यक्रम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं यथा-  प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों ने संवाद कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से जुडे एवं योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त किए।  
    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मा० सांसद प्रतिनिधिगण, मा० विधायक प्रतिनिधिगण, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, डीएसओ सुरेंद्र यादव, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीओ मनोज कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ रोहित भारती, डीसी मनरेगा सहित विभिन्न संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

No comments: