Nov 7, 2021

अचानक चम्पत हुआ 11वीं का छात्र,पुलिस की मदद से आयोध्या में हुआ बरामद,परिजन बोले थैंक्यू

करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत एक गाँव से कोचिंग हेतु निकले छात्र के अचानक लापता हो जाने के बाद हड़कम्प मच गया था लेकिन पुलिस की मदद से उसे आयोध्या में सकुशल बरामद कर लिया गया। मामला कोतवाली क्षेत्र ग्राम कुंवरपुर अमरहा निवासी राकेश गोस्वामी के परिवार से जुड़ा है। दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी राकेश गोस्वामी का 13 वर्षीय लड़का शिवा गोस्वामी जो चौरी चौराहा स्थित श्रीराम सिंह इण्टर कालेज में 11वीं का छात्र है,वह शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर से कोचिंग के लिये निकला था,लेकिन जब वह शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की,लेकिन देरशाम तक लड़के की तलाश में विफल रहे परिजनों ने हताश होकर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। उधर देररात्रि में लड़के ने किसी के नम्बर से आयोध्या से फोन करके अपनी लोकेशन बताई तो परिजन कोतवाली पुलिस की मदद से आयोध्या पहुँचे और वहाँ से उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। परिजनों ने इष्ट मित्रों व स्थानीय पुलिस के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

No comments: