Nov 6, 2021

करनैलगंज-सुबह कोचिंग के लिये घर से निकला 13 वर्षीय छात्र अचानक गायब,परिजन परेसान




करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंर्तगत एक गाँव से कोचिंग हेतु निकला छात्र अचानक लापता हो गया, देरशाम तक काफी खोजबीन के बाद परिजन हतास रहे। मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर अमरहा निवासी राकेश गोस्वामी के परिवार से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश गोस्वामी का 13 वर्षीय लड़का शिवा गोस्वामी जो चौरी चौराहा स्थित श्रीराम सिंह इण्टर कालेज में ग्यारहवीं का छात्र है, वह शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर से करनैलगंज कोचिंग के लिये निकला था,लेकिन जब वह शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की,लेकिन देरशाम तक लड़के की तलाश करने के बाद भी विफल रहे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक लापता छात्र की तलाश नहीं हो सकी थी। बताते चलें कि इसके पहले भी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलहंसन बरवलिया गांव का भी एक छात्र जो सुबह कोचिंग हेतु निकला था और घर वापस नहीं पहुंचा,जिसकी करीब दो माह से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

No comments: