कटराबाज़ार/ गोण्डा - स्थानीय थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ (गोसाईं पुरवा) निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उमरिया ब्रहमचारी बाबा स्थान के पास उसकी किराने की दुकान है उक्त दुकान में बीती रात सदर का ताला व लाक काटकर लगभग 2 लाख की चोरी हुई है। जिसमें गल्ले में रक्ख नकदी लगभग 12 हजार भी चोरो ने उठा लिया है । उक्त चोरी की घटना में शामिल कुछु लोगों पर शंका व्यक्त करते हुये पीड़ित दिनेश कुमार ने पाँच लोगो को नामजद करते हुये पुलिस को तहरीर देकर करवाई की माँग की है।।
Aug 15, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment