मृदा नमूना संग्रहण के लिए 05 मई को संचालित होगा विशेष अभियान
बहराइच । उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के चयनित 14 ग्राम पंचायतों में मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य विशेष अभियान चलाकर संपादित किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मा. मंत्री कृषि एवं प्रमुख सचिव कृषि की ओर से 05 मई 2025 को मृदा नमूना संकलन हेतु विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। उप निदेशक कृषि श्री वर्मा ने बताया कि मृदा नमूना संकलन हेतु संचालित विशेष अभियान के कुशल क्रियान्वयन के लिए सहायक निदेशक कंप्यूटर एवं समन्वय, कृषि भवन लखनऊ को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो जनपद की एक उच्च उत्पादकता वाली ग्राम पंचायत एवं एक निम्न उत्पादकता वाली ग्राम पंचायत में अपने समक्ष मृदा नमूना गृहीत कराएंगे। श्री वर्मा ने मृदा नमूना एकत्रीकरण के लिए जिले की चयनित समस्त ग्राम पंचायतों के कृषकों को सुझाव दिया है कि अधिक से अधिक संख्या में मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्य में सहयोग प्रदान करें जिससे आने वाली फसलों के उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
No comments:
Post a Comment