लेखपाल अफजाल सेवानिवृत्त हुए: तहसील कैसरगंज से सेवानिवृत्त हुए लेखपाल को दी गई भावभीनी विदाई
कैसरगंज तहसील मे 30 अप्रैल को लेखपाल अफजाल सेवानिवृत्त हुए ।आज 3 मई दिन शनिवार को अफजाल लेखपाल का भव्य विदाई समारोह हुआ, जिसमें उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।विदाई समारोह तहसील कैसरगंज सभागार में संपन्न हुआआपको बताते चले लेखपाल अफजाल 30 अप्रैल को रिटायर हो गए थे उसी को लेकर आज तहसील सभागार में विदाई समारोह रखा गया जिसमे शिरकत करने एसडीएम आलोक प्रसाद और तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी पहुंचेलेखपाल के शानदार कार्यकाल की चर्चा की गई, उनके योगदान को याद किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदाई समारोह मे एसडीएम तहसीलदार, अन्य राजस्व कर्मी और लेखपाल संघ के सदस्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम और तहसीलदार ने लेखपाल को फूलों की माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित करते हुऐ विदाई दी
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि लेखपाल अफजाल ने कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। अन्य लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए। तहसील में अपने कार्यकाल के दौरान किसी से इनका विवाद नहीं हुआ। सेवानिवृत्त लेखपाल ने कहा कि सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों को हमेशा सर्वोपरि माना और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह किया। समारोह में सभी ने सेवानिवृत्त लेखपाल के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। बताया गया कि सेवानिवृत्त लेखपाल अफजाल ने अपने साथियों से कहा कि सेवाकाल के दौरान "न" शब्द हटा देना चाहिए और हमेशा अपने दायित्वों को सर्वोपरि मानना चाहिए।
No comments:
Post a Comment