लखनऊ - राजधानी स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया, मिल रही जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में रखे बेकिंग ऑयल या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की असल वजह का खुलासा होगा।लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में रविवार सुबह एक बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. यह फैक्ट्री बिस्किट और रस्क बनाने का काम करती है. आग इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले फैक्ट्री के अंदर के ऑयल स्टोर हिस्से में लगी और फिर कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग में फैल गई. अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के पास खड़ी एक कार भी जल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।फैक्ट्री में आग लगाने वाले मामले को लेकर सीएफओ मंगेश कुमार ने कहा कि दो लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक और एक मजदूर की मौत हुई है. फैक्ट्री मालिक अखिलेश कुमार पुत्र सवदन्तीराम और अबरार पुत्र जाहिद की इस आग में जलकर मौत हुई है. मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक अखिलेश के बेटे ऋतिक के द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में बेकरी का काम होता था. पिछले करीब 1 साल से फैक्ट्री बंद चल रही थी, फिर भी एक या दो लोग अंदर फंसे हो सकते हैं क्योंकि फैक्ट्री में वेंल्डिंग का काम हो रहा था. थाना स्थानीय पुलिस व फायर टीम मय फायर बिग्रेड की 15 से 16 गाडियों की मदद समय करीब 07.00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग में फंसे 2 लोगों को निकालकर इलाज के लिए लोकबन्धु हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग, बंथरा और आसपास के कई फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है. दमकल अधिकारियों के अनुसार आग जल्द ही पूरी तरह बुझा ली जाएगी. पुलिस और फायर टीम ने पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा घेरा बना लिया है और आसपास के लोगों को दूर रहने की अपील की गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में रखे बेकिंग ऑयल या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की असल वजह का खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment