May 3, 2025

प्रधान के भाई ने महिला को शादी का झांसा देकर 5 साल तक किया शारीरिक शोषण

लखनऊ - कौशाम्बी के कड़ाधाम थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला से 5 साल तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घिनौना आरोप ग्राम प्रधान के भाई धर्मेंद्र सोनकर पर लगा है, आरोप है कि धर्मेंद्र ने महिला के घर किराए पर दुकान लेकर नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया, महिला का पति बाहर नौकरी करता है, जिसका फायदा उठाकर महिला को हवश का शिकार बनाया। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

No comments: