बस्ती- तकनीति का दुरूपयोग कर आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने वाले साइबर ठगो पर अब शिकंजा और तेजी से कसा जाएगा।इसके लिए बस्ती समेत प्रदेश के 18 जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को शासन ने हरी झंडी दी गयी है।इसी क्रम में गुरुवार को बस्ती आईजी कार्यालय परिसर में साइबर थाना का बोर्ड लगा दिया गया है!
और सीयूजी नंबर और ईमेल आईडी भी जारी कर दी गई है! थाने में कामकाज भी शुरू हो गया है!
पुलिस रेंज परिक्षेत्र से जुड़े जिले में होने वाले साइबर अपराध मामले में थाने में अब दर्ज होंगे!
इन 18 थानों की स्थापना में करीब 111 करोड़ रुपये खर्च होने के अनुमान है।जिनमें 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment