गोण्डा-अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय गोंडा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण पर पहुंचे एडी हेल्थ ने लेबर रूम, ओटी, एसएनसीयू, सीएमएस कार्यालय, कोविड हेल्पडेस्क, आयुष्मान काउंटर ओपीडी तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉक्टर एपी मिश्रा को निर्देश दिए कि सीजर के लिए आ रही गर्भवती महिलाओं की कोरोना जहाज एंटीजन टेस्ट से कराकर ही सीजर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सोमवार से गर्भवती महिलाओं कि कोराेना जांच कराकर ही ऑपरेशन की कार्यवाही की जाए।
एडी हेल्थ ने यह भी निर्देश दिए कि ओपीडी के बाहर अधिक भीड़ हो रही है। ऐसी दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त गार्डों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एंटीजन किट की मांग कर ली जाए। इस बाबत सीएमएस एपी मिश्रा ने बताया एडी हेल्थ के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा से रैपिड टेस्ट के लिए एंटीजन किट की मांग कर ली गई है। सीएमओ द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सोमवार तक किट उपलब्ध करा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस महिला अस्पताल सहित डॉक्टर्स व स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment