Aug 16, 2020

हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया माँ वाराही न्यूज का प्रथम स्थापना दिवस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समेत कई प्रतिभाए हुई सम्मानित।

गोण्डा - 

हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया माँ वाराही न्यूज का प्रथम स्थापना दिवस




स्वतंत्रता दिवस का एतिहासिक पर्व व माँ वाराही न्यूज़ चैनल" का "प्रथम स्थापना दिवस" बड़े ही हर्षॉल्लास के वातावरण मे मनाया गया।  शनिवार को करनैलगंज  डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के एकमात्र  जीवित व वयोवृध्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित  राम अचल आचार्य  द्विवेदी जी द्वारा तथा संचालन  माँ वाराही चैनल के संस्थापक सुभाष सिंह द्वारा किया किया ।



कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित  राम अचल आचार्य सहित मन्चासीन अन्य अतिथियों द्वारा वाराही देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वंत्रता दिवस व माँ वाराही चैनल के प्रथम स्थापना दिवस पर सबको शुभकामनायें देते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र मे चैनल के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुये प्रगति की कामना की । 



माँ वाराही न्यूज चैनल के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित  राम अचल आचार्य दुवेदी जी, उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता,कार्यक्रम  विशिष्ट अतिथि रहे प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह,तथा सामाजिक सेवा मे परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डा अरुण  कुमार सिंह,पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार अशोक शुक्ला, शिवानंद  जयसवाल (अमर उजाला),अजीत दीक्षित (हिंदुस्तान), समाजिक सेवा के के लिये टीम केदारनाथ के गणेश कुमार पान्डेय,सिख यूथ क्लब के डॉक्टर पुनीत सिंह,सरयू सफाई अभियान मे विशेष योगदान के लिये आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन के हर्षित सिंह  सूर्यवशी व अखंड प्रताप सिंह (एचडीएफसी बैंक) को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 



अपने अध्क्षीय उद्बोधन मे पण्डित  राम अचल आचार्य ने स्वतंत्रता आन्दोलन पर व्यापक रुप से चर्चा करते हुये आजादी मे स्वतंत्रता सेनानियो के अहम् योगदान का स्मरण कराया तथा माँ वाराही चैनल की कामयाबी व निरंतर प्रगति  के लिये अपना आशीर्वाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया।


कार्यक्रम के अन्त मे माँ बाराही न्यूज के मुख्य संपादक सुभाष सिंह  ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान धौरहरा विद्यालय के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह , विवेक सिंह, गब्बू  सिंह प्रधान प्रतिनिधि घरकुइयाँ,अजीज भाई सभासद नगर पालिका,राजेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह , अजय वर्मा, सुनील सिंह प्रधान प्रतिनिधि गुमदहा , संतोष सिंह ,रणन्जय सिंह,अमित सिंह,सत्यदेव सिंह, र्रिंटू सिंह सर्वेश श्रीवास्तव ,प्रिंस सिंह , संदीप सिंह , मनीष सिंह , पराग सिंह, शिवेंद्र सिंह , कार्तिकेय सिंह समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: