Aug 15, 2020

योगी सरकार के दावे फेल,छेड़ खानी का विरोध करने पर चाकू मारकर कर दी ह्त्या,ग्रामीणो ने लगाया जाम।

गोण्डा - सूबे की योगी सरकार महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करती हो लेकिन यह दावा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। क्योकि मनकापुर थाना क्षेत्र में एक मनबढ़ शोहदे ने ना सिर्फ युवती के साथ छेड़खानी की बल्कि पीड़ित युवती के भाई ने विरोध किया तो शोहदे ने जानलेवा हमला कर दिया । वहीं पुलिस है इस तरह के मामलों पर कार्रवाई करने के बजाय अपने क्राइम कंट्रोल के रिकार्ड को दुरुस्त करने मे जुटी है। ताजा मामला गोंडा के मनकापुर का है जहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक शोहदे ने युवती के भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। SDM ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह से जाम हटवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस इस तरह के मामलों मे लीपापोती क्यों करती है। 

दरअसल छेड़खानी के विरोध पर चाकू मारने का यह सनसनीखेज मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के मजरे पासीपुरवा का है जहां शुक्रवार को राहुल नाम के एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आनन फानन मे इस मामले को पुरानी रंजिश दिखाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी को हिरासत मे भी ले लिया लेकिन घटना के पीछे जो असल कारण था पुलिस उसे दबा गई। आज जब युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने मनकापुर मे सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की तो पुलिस की इस कार्रवाई की पोल खुल गई। अब पुलिस के अधिकारी इस सवाल का जबाव देने से बच रहे हैं। वहीं मृतक राहुल के चाचा बड़ेलाल का कहना है कि गांव का ही एक दबंग शोहदा सुमित्रानंदन लगातार राहुल की बहन को परेशान करता था इसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और आज उस शोहदे ने राहुल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी।मृतक के चाचा बड़ेलाल का यह भी कहना है कि 15 दिन पहले एक दिन जब मैं बाजार की तरफ जा रहा था तो आरोपी सुमित्रानंदन ने मुझे रोक लिया और चाकू से हमला करने की प्रयास किया। जब मैने अन्य लोगों को आवाज दी तो मेरी जान बची। इसकी शिकायत भी मैने खाने पर की और पुलिस मे आरोपी को गिरफ्तार भी किया लेकिन उसे रुपये लेकर छोड़ दिया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई  चारी भी पुलिस ने नहीं बरामद किया। अगर पुलिस ने उसी दिन चाकू बरामद कर लिया होता तो यह घटना नहीं  होती।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र से जब छेड़खानी की वारदात पर कार्रवाई न होने को लेकर सवाल किया गया तो वह इसका जवाब देने से बचने नजर आए। ASP का कहना है कि राहुल नाम के युवक को चाकू मारा गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। छेडखानी की शिकायत किए जाने के सवाल पर उन्होने इसका जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। हालांकि उन्होने यह जरूर कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो उसकी भी जांच कराई जायेगी।

No comments: