Aug 14, 2020

कोरोना के बीच ही अब डेंगू का कहर,2 सप्ताह से फैला डेंगू,आँकड़ा पहुँचा 40

लखनऊ - अभी प्रदेश कोरोना महामारी से उबर नहीँ  पाया  था कि  इसी बीच डेंगू का कहर शुरु हो गया।अब राजधानी में मिले डेंगू के मरीज मिलने लगे है,बीते 15 दिनों में डेंगू  22 लोगो को लिया चपेट ले चुका है। डेंगू के मरीजो का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है,इस वर्ष राजधानी में डेंगू मरीजो का आंकड़ा अब तक 40 पहुँच चुका है।

No comments: