Feb 27, 2020

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर मिलने पर होगी FIR,उज्ज्वला का मांगा गया डाटा।

गोण्डा - 

होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट तथा व्यावसायिक प्रयोजन वाले स्थलों पर घरेलू गैस सिलेन्डर इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं होगी। गुरुवार को डीएम डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के 73 गैस ऐजेन्सी मालिकों के साथ बैठक कर खुली चेतावनी दे दी है तथा जिला पूर्ति अधिकारी को आदेश दिये हैं कि सघन छापेमारी अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर मिलने पर होगी FIR,उज्ज्वला का मांगा गया डाटा।


एजेन्सी मालिकों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को रिफ्यूज कतई न किया जाये तथा गैस एजेन्सीवार उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारकों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाये। इसके अतिरिक्त खुुले में गैस सिलेन्डर वितरण करने वाली एजेन्सियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये तथा गैस सिलेन्डर वितरण के लिये निर्धारित स्थल पर वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने एजेन्सियों के मालिकों से यह भी डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं कि उज्ज्वला योजना कनेक्शन के सापेक्ष कितने उपभोक्ता अपना सिलेन्डर रिफिल करवा रहे हैं। 

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर मिलने पर होगी FIR,उज्ज्वला का मांगा गया डाटा।

इसके अलावा उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारकों की सब्सिडी समय से उनके खातों में भेजी जाये, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि जिन होटलों, रेस्टोरेन्ट, ढाबों अथवा ठेलों या व्यावसायिक प्रयोग के स्थलों पर घरेलू सिलेन्डर इस्तेमाल होते पाये जाये उनके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज करायी जाये। होम डिलीवरी वाले सिलेडन्डरों की संख्या का विवरण क्षेत्रवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर मिलने पर होगी FIR,उज्ज्वला का मांगा गया डाटा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान, एआरओ भानू प्र्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षण बालेश्वरमणि त्रिपाठी सहित गैस ऐजन्सियों के मालिक रहे।

No comments: