घायल गोवंशों का कोई पुरसा हाल तक नहीं,,, जिम्मेदार मौन
.............आखिर कई महीनो से घायल गोवंश की देखरेख की जिम्मेदारी किसकी
कैसरगंज /नगर पंचायत की बाजारों में छुट्टा गोवंशों की भीड़ लगी रहती है मगर उसी में से एक गोवंश बेहद जख्मी और बीमार अवस्था में काफी दिनों से नगर पंचायत की गलियों सहित मुख्य बाजारों में टहलता दिखाई पड़ ही जाता है मगर अफसोस आज तक किसी ने उसका उपचार तक भी नहीं किया है कहने को तो कैसरगंज मुख्यालय पर गौवशों के लिए सभी प्रकार की मूल भूत सुविधाएं मुहैय्या होने के बावजूद भी आखिर बीमार गोवंशों का इलाज कौन करेगा इसी तरह एक ही नहीं और भी कई गोवंश जख्मी हालत में कैसरगंज की मार्केट सहित नगर पंचायत की गलियों में घूमते रहते हैं सड़कों पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों से आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं कई बार तो यह भी देखने को मिला है।कि गोवंश आपस में लड़ते झगड़ते बाजारों में खरीदारी करने आए कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

No comments:
Post a Comment