करनैलगंज/गोण्डा -
आगामी दिनों पड़ने वाले महाशिवरात्रि व होलिकादहन पर्व को शकुसल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को कोतवाली परिसर में अधिकारियों व सम्भ्रान्त जनों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे लोगो समस्याएं सुनी गई और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आहुत बैठक मे सीओ के एस कनौजिया तथा कोतवाल के के राणा ने लोगो को किसी नई परम्परा को न अपनाने का निर्देश दिया और लोगों से आपस मे मिलजुलकर त्योहार मनाने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर कोतवाली अन्तर्गत बालपुर, भँभुआ तथा चचरी चौकी प्रभारी स्थानीय थाने के सभी एस आई तथा क्षेत्र के कई प्रधान व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment