Feb 28, 2020

देखिये कैसे तालाब में पलटा बालू लदा ओवरलोड ट्रक,बचा बड़ा हादसा, जिम्मेदार मौन।

करनैलगंज /गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के भभुआ क्षेत्र अन्तर्गत एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब निर्धारित मार्ग को छोड़कर सनावाघाट से बालू लेकर जा रहा ओवरलोड ट्रक एक घनी आबादी वाले गाँव के पास पहुंचते-पँहुचते अनियन्त्रित होकर तालाब में पलट गया और घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गये।ऊपर वाले का शुक्र था कि कोई बड़ी अनहोनी नही हुई, अन्यथा ट्रक की स्थित देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बहुत बड़ी घटना टल गई। बताया जा रहा है कि जनपद बाराबंकी स्थित सनावाघाट पर बालू की पांच खदानें आवंटित हैं जिसमे से खदान नम्बर तीन को छोड़कर अन्य खदानों से बालू की निकासी हो रही है,जहाँसे विगत गुरुवार की देररात्रि में सनावाघाट से बालू भरकर ओवरलोड़ ट्रक 41 ए टी 1919 निर्धारित मार्ग को छोड़कर रात्रि में दूसरे रास्ते से आ रहा था,जो ओवरलोड़ होने की वजह से अनियन्त्रित होकर भँभुआ क्षेत्र के तरहटा गाँव के पास पहुँचते-पहुंचते अनियन्त्रित होकर एकाएक तालाब में पलट गया,और ट्रक चालक व उसका सहयोगी हादसे से भयभीत होकर मौके से फरार हो गये। सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक व उसके क्लीनर को भी कुछ चोटें आई हैं।बताया जा रहा है कि सनावाघाट से बालू लाने के लिये सनावा से समयमता स्थान होते हुये छतौनी मार्ग का निर्धारित किया गया है,लेकिन खनन माफिया तू डाल-डाल हम पात-पात की कहावत चरितार्थ करने में जुटे हुये हैं और भी अपने धंधे में महारत हासिल है।
इसी जुगाड़ में गुरुवार की रात्रि में रायल्टी की अदायगी से बचने के लिये अवैध तरीके से बालू लेकर और निर्धारित मार्ग छोड़कर ट्रक कहीं जा रहा था,जो आगे जाकर अनियन्त्रित होकर तरहटा गाँव के पास पलट गया। ट्रक गाँव से बाहर पलटा कोई बड़ी अनहोनी नही हुई फिर भी ग्रामीणों व आस-पास के लोगो मे इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। अब सवाल उठता है कि,क्या रॉयल्टी से बचने के लिये खनन माफिया यह खेल खेल रहे हैं और जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं या सरकार को चुना लगवाने में उनकी भी मूक सहमति है।

No comments: