Feb 24, 2020

4 बहनों में एकलौते भाई को अनियन्त्रित ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत,मचा कोहराम।

प्रयागराज - सोमवार को अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गये 15 वर्षीय बालक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि थरवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत थानापुर हाइवे पर प्रसान्त कुमार यादव 15 वर्ष पुत्र दीपचंद यादव निवासी फरीदपुर थाना उतराव अपने 3 दोस्तों संग थानापुर गांव के सामने एक ढाबे पर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वह दोस्तों के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान वह जैसे ही थानापुर हाइवे पर पहुँचा कि, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे घायल होकर  प्रसान्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जब इसकी सूचना घर में पहुंची। तो कोहराम मच गया। ट्रक चालक मौके  पर से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थरवई पुलिस मृतक प्रसान्त कुमार यादव के लाश को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। बताया जा रहा है कि
मृतक प्रसान्त चार बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।

No comments: