अयोध्या - अयोध्या अन्तर्गत रुदौली कोतवाली के बहराब गाँव मे उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगो द्वारा एकाएक एक हेलीकॉप्टर को जमीन के तरफ नजदीक आते देखा गया। बताया जा रहा है कि,आयल लीक होने के बाद पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।हेलीकॉप्टर ने जनपद रायबरेली के फुरसतगंज से उड़ान भरी थी और हेलीकॉप्टर से फुरसतगंज से सोहावल पावरग्रिड लाइन का हो रहा था सर्वे हो रहा था। उसमे पायलट तथा उसके साथ पावरग्रिड के इंजीनियर समेत चार लोग सवार थे, जो पायलट की सूझबूझ व व सतर्कता से सुरक्षित बच गये।
Feb 25, 2020
अयोध्या में टला बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की ईमरजैंसी लैंडिंग,पायलट की सूझबूझ से टला हादसा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment