मछलीशहर/जौनपुर - स्थानीय तहसील क्षेत्र में के मीरगंज थानान्तर्गत करियांव गांव की ग्राम पँचायत की प्रधान रीना सोनी की कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे जलने से मौत हो गयी।सुबह वह कमरे अधजली अवस्था मे मिलने पर प्रधान पति ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँचे मायके वालो ने जला कर मार डालने का आरोप लगाया है। बता दें कि,करियांव गांव की रीना सोनी 40 वर्ष पत्नी रविशंकर सोनी को वर्ष 2015 मे ग्राम प्रधान चुना गया था,वह लगभग चार वर्ष से ग्राम पँचायत की प्रधानी कर रही थीं। प्रधान पति रवि शंकर सोनी के अनुसार वह बीती रात गांव के ही एक शादी समारोह मे गये थे,देर रात्रि वह घर लौट कर सो गये और सुबह उठने पर पता चला कि वह आग लगा कर जल गयी है। घटना की सूचना पर पहुँचे मायके वालो ने मृतका के पति व उनके परिजनो पर उसे मार डालने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका के भाई वृजमोहन सोनी ने प्रधान पति रविशंकर सोनी व उसके भाई शिवशंकर सोनी व परिजनो पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है तहरीर मे उसने कहा की उसका बहनोई हमारी बहन से दबाब वनाकर प्रधानी करा रहा था जिससे वह परेशान रहती थी वह प्रधानी का वर्चस्व बनाना चाहता था वह हमेशा मानसिक रुप से प्रताडित करता था ।बताया जा रहा है कि, रविशंकर सोनी की शादी वर्ष 2002 मे मिर्जापुर कोतवाली के पहिया टोला निवासी जगदीश प्रसाद की लडकी रीना सोनी से हुआ थी मृतका के दो बेटी व दो बेटे हैं जिसमें, स्वास्तिक 15 आर्या 12 हनी 8 वर्ष छोटी बच्ची 6 साल की है । थानाध्यक्ष अरविन्द वर्मा ने बताया कि,।तहरीर के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।
Feb 27, 2020
महिला प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत,मायके वालों ने लगाया हत्त्या का आरोप।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment