Sep 20, 2019

गोण्डा- यूपी की राज्यपाल महोदया आनन्दी वेन पटेल पँहुची गोण्डा, कर रही हैं जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण

यूपी की राज्यपाल महोदया आनन्दी वेन पटेल पँहुची गोण्डा



राज्यपाल महोदया आनन्दी वेन पटेल  गोण्डा पहुँच गयी हैं, जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रही हैं ,  जिला ही नही बल्कि पूरे देवीपाटन मण्डल के आला अधिकारी साथ मे मौजूद है, राज्यपाल जी आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल भी चेक कर सकती हैं जिले में अन्य कार्यक्रमो में करेंगी सहभागिता।



No comments: