Sep 20, 2019

गाजियाबाद/मसूरी- विद्दुत स्टेशन पर प्रधान का उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज।

विद्दुत स्टेशन पर प्रधान का उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज।

गाजियाबाद, मसूरी।



रघुनाथपुर बिजलीघर पर तैनात एसएसओ के साथ एक गांव  प्रधान द्वारा रात में मारपीट  और जमकर उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है, इस घटना का खमियाजा जनता को उठाना पड़ा, घटना के विरोध में बिजलीघर पर ताला लगाकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।



जिससे करीब 11 गांवों में 12 घंटे बिजली गुल रही। उधर विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से हड़कम्प मच गया, अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल की। एसएसओ द्वारा ग्राम प्रधान व एक अन्य पर मारपीट के अलावा तोड़फोड़ व सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रधान सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


No comments: