योग मैदान बना भभुआ का किसान इण्टर कालेज साप्ताहिक योग शिविर में होगा दर्जनों जटिल व्याधियों का इलाज।
योग के जनक महर्षि पतञ्जलि की भूमि पर हुआ योगाभ्यास, उत्साहपूर्वक रही लोगो की सहभागिता।
करनैलगंज गोण्डा।पूरी दुनिया को योग का संदेश देने वाले महर्षि पतञ्जलि जी का आश्रम भले ही अपनी दुर्दशा की व्यथा बता रहा हो, लेकिन उनकी दी हुई अलौकिक विधा से आज भी पूरी दुनिया लाभान्वित हो रही है। गुरुवार की सुबह क्षेत्र किसान इण्टर कालेज भभुवा में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। सपा सरकार में मंत्री रह चुके योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में स्वामी निरंजन योगी परमार्थ आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से शिविर में लोगों को विभिन्न प्राणायाम की विधि व उनके फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शिविर का समापन 18 सितम्बर को होगा। 12 सितम्बर से शुरू हुए योग प्रशिक्षण शिविर में स्वामी निरंजन योगी ने योग साधकों को योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इस दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक आदि पहलुओं पर काम करता है।
योग का अर्थ एकता या बांधना है। व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। यह योग या एकता साधन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, षटकर्म और ध्यान के अभ्यास के माध्यम से प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को योग से जोड़ना है ताकि मनुष्य खुद को स्वस्थ रख सके।प्रशिक्षण के दौरान मनुष्य में गम्भीर बीमारियों जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग,उच्च रक्त चाप एवं स्पांडलाइटिस हेतु विशेष योगासन सिखाये जाते हैं। पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि शिविर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक सात दिनों तक चलेगा,शिविर में पंजीकरण पहले से कराए जाने का भी नियम हैं जिससे आये हुये लोगो को उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें। योग शिविर के पहले दिन आज पूर्व मंत्री के छोटे भाई व गन्ना समिति के चेयरमैन चन्देश प्रताप सिंह उर्फ ओजु सहित वीरेंद्र पाठक,राम रंग सिंह, मुकेश सिंह, गणेश पाण्डेय, फहीम अहमद, हनुमान बाली,लल्लन सिंह, जाहिद हुसैन,राम कुमार यादव,वीरेंद्र सिंह,माधव राज शुक्ल, हर्षवर्धन मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, बेनी प्रसाद यादव, राम रतन नाई, अमित कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगो ने योगाभ्यास किया।
योग के जनक महर्षि पतञ्जलि की भूमि पर हुआ योगाभ्यास, उत्साहपूर्वक रही लोगो की सहभागिता।
करनैलगंज गोण्डा।पूरी दुनिया को योग का संदेश देने वाले महर्षि पतञ्जलि जी का आश्रम भले ही अपनी दुर्दशा की व्यथा बता रहा हो, लेकिन उनकी दी हुई अलौकिक विधा से आज भी पूरी दुनिया लाभान्वित हो रही है। गुरुवार की सुबह क्षेत्र किसान इण्टर कालेज भभुवा में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। सपा सरकार में मंत्री रह चुके योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में स्वामी निरंजन योगी परमार्थ आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से शिविर में लोगों को विभिन्न प्राणायाम की विधि व उनके फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शिविर का समापन 18 सितम्बर को होगा। 12 सितम्बर से शुरू हुए योग प्रशिक्षण शिविर में स्वामी निरंजन योगी ने योग साधकों को योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इस दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक आदि पहलुओं पर काम करता है।
योग का अर्थ एकता या बांधना है। व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। यह योग या एकता साधन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, षटकर्म और ध्यान के अभ्यास के माध्यम से प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को योग से जोड़ना है ताकि मनुष्य खुद को स्वस्थ रख सके।प्रशिक्षण के दौरान मनुष्य में गम्भीर बीमारियों जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग,उच्च रक्त चाप एवं स्पांडलाइटिस हेतु विशेष योगासन सिखाये जाते हैं। पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि शिविर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक सात दिनों तक चलेगा,शिविर में पंजीकरण पहले से कराए जाने का भी नियम हैं जिससे आये हुये लोगो को उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें। योग शिविर के पहले दिन आज पूर्व मंत्री के छोटे भाई व गन्ना समिति के चेयरमैन चन्देश प्रताप सिंह उर्फ ओजु सहित वीरेंद्र पाठक,राम रंग सिंह, मुकेश सिंह, गणेश पाण्डेय, फहीम अहमद, हनुमान बाली,लल्लन सिंह, जाहिद हुसैन,राम कुमार यादव,वीरेंद्र सिंह,माधव राज शुक्ल, हर्षवर्धन मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, बेनी प्रसाद यादव, राम रतन नाई, अमित कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगो ने योगाभ्यास किया।
इसे भी पढ़े
No comments:
Post a Comment