Showing posts with label कन्नौज. Show all posts
Showing posts with label कन्नौज. Show all posts

Jan 11, 2025

January 11, 2025

*भरभरा के गिरी कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग , बीस मजदूर गंभीर घायल*

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का छत अचानक भरभरा कर ढह गया। मलबे में दो दर्जन से अधिक मजदूर दब जाने की खबर जिसमें से बीस की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगो और पुलिस एवं जीआरपी से संयुक्तरूप से राहत बचाव शुरू कर दिया गया है। घायलों को एंबुलेंस का इंतजार किये बिना टेंपो और  ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंच चुके हैं 

बताया जा रहा है स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार दोपहर छत डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक से भरभरा कर पूरा छत ढह गया। 

Dec 6, 2024

December 06, 2024

*आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा छह मरे, चालीस से अधिक घायल, स्वतंत्रदेव सिंह मौके पर मौजूद*।

कन्नौज/ उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई। यह भीषण दुर्घटना लखनऊ से तकरीबन 80 किलोमीटर के आसपास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 40 से अधिक यात्री घायल हो गए जिसमें तकरीबन एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद कई सवारियां बस के नीचे दब गईं। हादसा सकरावा और सौरिख थाने के बीच हुआ।

हादसे की सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया है कुछ लोगों कन्नोज जिला अस्पताल और गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कालेज भेजा जा गया है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ा  ट्रक भी कुछ दूर घिसटने के बाद पलट गया। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

हादसे के समय प्रदेश सरकार के कैबिनेट जलशक्ति  मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला भी एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित किया । हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।