Showing posts with label औरया. Show all posts
Showing posts with label औरया. Show all posts

Nov 2, 2024

November 02, 2024

*प्रेमी के कटाक्ष से आहत प्रेमिका ने लगायी फांसी ,हुई मौत तो प्रेमी ने खाया जहर*।

लखनऊ / औरैया में शादी करने की बात पर प्रेमिका की अपने प्रेमी से बहस हुई। प्रेमी ने आरोप लगाया कि वह उससे अब प्यार नहीं करती, अपने प्यार को साबित करने के लिए प्रेमिका ने यह कहकर फंदा लगाया कि वह प्यार में जान भी दे सकती है। जिस कारण उसकी मौत हो गई। प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही प्रेमी ने स्वयं को दोषी मानते हुए जहर खा लिया। हालांकि परिजन घटना की जानकारी होते ही उसे समय से सीएचसी ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सोनासी निवासी  सतीश कठेरिया की सत्रह वर्षीय बेटी डाली का अपने ही सगोत्री (पट्टीदारी) संदीप से पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घर भी आमने-सामने थे। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में कई बार वाद -विवाद भी हो चुका है इस बीच दोनों शादी के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे। पंरतु परिजनों ने किसी भी कीमत पर विवाह करने से इनकार कर दिया।