राजकीय हाई स्कूल बदरौली में धूमधाम से कैरियर मेला, वार्षिकोत्सव और पुरालumni सम्मेलन: UNICEF के तत्वाधान में छात्राओं ने चमकाया परदे
कैसरगंज, बहराइच। राजकीय हाई स्कूल बदरौली, कैसरगंज में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान और UNICEF पंख पोर्टल के तत्वावधान में वृहद कैरियर मेला, वार्षिकोत्सव तथा पुरालumni सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या नीतू की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में संपन्न इस कार्यक्रम में छात्राओं व अभिभावकों ने भारी संख्या में भाग लिया।छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिसकी खूब सराहना हुई। मुख्य अतिथि कैसरगंज थाने के प्रभारी एसएसआई राजेश शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि गोड़हिया नंबर 4 के प्रधानाध्यापक रामदेव रहे।प्रधानाध्यापक रामदेव ने छात्रों के समक्ष कैरियर विकल्प चुनने के अपने अनुभव साझा किए। अतिथियों व अभिभावकों ने कैरियर हब का अवलोकन किया तथा छात्रों के लगाए कैरियर स्टालों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी व प्रधानाध्यापक ने छात्रों को जीवन लक्ष्यों को उच्च रखने की सलाह दी।कार्यक्रम के समापन पर पुरालumni छात्रों को सम्मानित किया गया। इको क्लब, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेंस, टीएलएम, गणित एवं विज्ञान क्लब जैसी गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र व मेधावी छात्रों को मोमेंटो भेंट किए गए।सफलता में सहायक अध्यापिकाओं श्रीमती विभा सुनीता मौर्य, स्नेहा वर्मा, सुदामा देवी तथा स्पेशल एजुकेटर सपना सिंह का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्या नीतू ने सभी का आभार माना।

No comments:
Post a Comment