Jan 11, 2026

प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक हुए नाराज, निकल गए हाल से बाहर

लखनऊ - लखीमपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कुर्सी न मिलने से भाजपा विधायक नाराज हो गए, बता दें कि जी रामजी योजना को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित थी। योगेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हैं, कार्यक्रम में नाराज होकर वह कलेक्ट्रेट हॉल से बाहर चले गए। नाराज विधायक ने कहा कि वहां जाकर क्या करें जब वहां कुर्सी ही नहीं है। मंत्री नितिन अग्रवाल की मौजूदगी में प्रेसवार्ता आयोजित थी, फिलहाल मंत्री नितिन अग्रवाल के मनाने के बाद विधायक अंदर गए ।

No comments: