Jan 13, 2026

तहसील सदर सभागार में आयोजित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने लिया जायजा


गोण्डा - जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के उद्देश्य से अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ परीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तहसील सदर गोण्डा के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि निर्वाचन नामावली लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, अतः इसकी शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ परीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदाता प्रविष्टि का गहनता से परीक्षण किया जाए, ताकि अपात्र, मृतक, स्थानांतरित अथवा दोहरे नामों को सूची से हटाया जा सके तथा पात्र नागरिकों का नाम समयबद्ध रूप से जोड़ा जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए घर-घर जाकर सत्यापन, मतदाताओं से संवाद, आवश्यक दस्तावेजों की जांच एवं ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं वंचित वर्ग के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रह जाए।
प्रशिक्षण के दौरान ई-ईपीआईसी, बीएलओ एप, फॉर्म 6, 7 एवं 8 के उपयोग, फोटो मिलान, नाम, आयु व पते में सुधार तथा आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की जाएंगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों से निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि जनपद गोण्डा में त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय निर्वाचन नामावली का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार गौतम, तहसीलदार मनीष कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: