गोण्डा - एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment