Jan 11, 2026

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण




मतदेय स्थलों पर पहुंचकर आयुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

कोई भी पात्र मतदाता न छूटे, आयुक्त ने बीएलओ को दिए सख्त निर्देश

मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने पर आयुक्त ने दिया जोर


गोण्डा - आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के अंतर्गत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदेय स्थलों पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा दावे एवं आपत्तियों की प्राप्ति से संबंधित कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज एवं जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज का भ्रमण कर वहां रखी गई आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि सभी मतदेय स्थलों पर इन प्रपत्रों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र नागरिकों के अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फॉर्म-6 भरवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और इसमें सभी कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बूथों से संबंधित आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए।


उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे अपने नाम की जांच आलेख्य मतदाता सूची में अवश्य कर लें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है अथवा नाम, पता, आयु आदि में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसका समय रहते सुधार कराया जा सकता है। पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म-6 संबंधित बीएलओ के पास ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन माध्यम से भरकर जमा कर सकते हैं। मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

निरीक्षण के दौरान जारी की गई मतदाता सूची में कुछ स्थानों पर मतदाताओं के पुराने एवं धुंधले (ब्लर) फोटो पाए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में सभी फोटो दुरुस्त कराए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता की फोटो स्पष्ट, विजिबल एवं अपडेट होनी चाहिए, ताकि पहचान में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

अंत में आयुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है, इसलिए सभी पात्र नागरिक निर्धारित समय-सीमा के भीतर मतदाता सूची की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कराएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।

No comments: