बाराबंकी में सड़क हादसे में युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी जिले के थाना मुहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बच्छराज नामक युवक की मौत हो गई। उसके पिता राम सागर ने 18 जनवरी 2026 को थाने में शिकायत दर्ज कराई।घटना का विवरणराम सागर पुत्र घूरू, निवासी राममन्डई ने बताया कि अज्ञात चालक ने वाहन संख्या UP 32 HF 1430 को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनके बेटे बच्छराज की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे घायल बच्छराज की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा एक सप्ताह पूर्व घटित हुआ था।पुलिस कार्रवाईथाना मुहम्मदपुर खाला पर राम सागर के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। उ0नि0 सुदामा सिंह यादव को विवेचना सौंपी गई है। पुलिस अज्ञात चालक की तलाश में जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment