Jan 19, 2026

मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव से तलाक लेंगे उनके पति प्रतीक,हड़कंप



लखनऊ - समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतिक यादव अपनी पत्नी व भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं। यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रतिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की उन्होंने अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, "मैं जल्द से जल्द इस स्वार्थी महिला से तलाक लेने जा रहा हूं। उसने मेरे पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया। उसकी इच्छा केवल प्रसिद्ध और प्रभावशाली बनने की है।" प्रतिक ने यह भी कहा कि वह खराब मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, लेकिन अपर्णा इसकी परवाह नहीं करतीं। यह मामला दोनों प्रमुख राजनीतिक परिवारों से जुड़ा होने के कारण सुर्खियों में है।

No comments: