Jan 5, 2026

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण

पयागपुर/बहराइच, 05 जनवरी 2026: जनपद के सभी तहसील स्तरों पर आज "सम्पूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करें, विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें तथा निस्तारित प्रार्थना पत्रों की रिपोर्ट समय पर प्रेषित करें। कुछ मामलों में जांच टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजा गया।कार्यक्रम में सीडीओ, सीएमओ  सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।

No comments: