Jan 6, 2026

यूपी में आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, दो करोड़ नाम कटने की संभावना

लखनऊ -  यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी होगी,
यह वोटर लिस्ट केSIR प्रक्रिया के बाद जारी की जा रही है। आज दिन में 3 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इस दौरान CEO नवदीप रिणवा आंकड़े जारी करेंगें। मतदाता वेबसाइट पर अपना नाम चेक कर सकते हैं, 2 करोड़ 89 लाख नाम कटने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में अभी 15 करोड़ 44 लाख वोटर हैं,मृत लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गये हैं,स्थानी रुप से शिफ्ट लोगों के नाम तथा 2 जगह रजिस्टर लोगों के नाम भी हटे हैं। मामले में आगामी 6 फरवरी तक मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि 1 करोड़ लोगों की मैपिंग नहीं हुई है, उन्हें निर्वाचन आयोग नोटिस जारी करेगा, दस्तावेज दिखाने पर वह अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

No comments: