राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: दोनक्का चौराहा पर जागरूकता अभियान
ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाकर चालकों को किया सजग
बहराइच, 08 जनवरी 2026।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बहराइच के गोंडा रोड स्थित दोनक्का चौराहे पर एआरटीओ (प्रवर्तन/प्रशासन) ओपी सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाने का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और चालकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना था।एआरटीओ ओपी सिंह ने चालकों को बताया कि रात या कोहरे में ट्रैक्टर-ट्रालियां दिखाई न देने से दुर्घटनाएं होती हैं, जबकि रिफ्लेक्टर पट्टियां पीछे के वाहनों को समय पर चेतावनी देती हैं।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत ये पट्टियां अनिवार्य हैं, जो जीवन रक्षा के लिए हैं, न कि केवल चालान के लिए। उन्होंने नियमों का पालन करने की अपील की।मिल-भट्ठा संचालकों ने कैंप लगाकर सैकड़ों वाहनों पर पट्टियां लगवाईं और कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। चालकों को हेलमेट-सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग से बचाव, गति सीमा, नशा न करने, दस्तावेज रखने और लाइट्स के सही उपयोग पर भी सलाह दी गई। अभियान में बड़ी संख्या चालकों ने नियम पालन का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment