फखरपुर: बेदौरा झिंगुरी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों का बाइक एक्सीडेंट, गंभीर हालत
थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम बेदौरा झिंगुरी पुल के पास अज्ञात वाहन ने अजय पुत्र गुल्ले निवासी भाटी कुंडा तथा संदीप पुत्र अमृत निवासी कंठी पुरवा की मोटरसाइकिल (यूपी 40 एजी 8759, काले रंग की एचएफ डिलक्स) को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएससी फखरपुर भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment