गोण्डा - वजीरगंज पेट्रोल पंप पर कार चालक की दबंगई सामने आई है, जहां टंकी भराकर पैसा नहीं दिया और सेल्समैन को दूर तक खींचा। घटना के 5 दिन बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी वायरल होने पर मामला सामने आया,
जिसमें कार चालक सेल्समैन को खींचते दिख रहा है।
जैसे तेल का पैसा मांगने सेल्समैन खिड़की तक पहुंचा चालक ने सेल्समैन को पकड़कर खींच लिया और कार दौड़ा दी। दबंग कार चालक ने सेल्समैन को पंप से 100 मीटर दूर छोड़ा, पूरा मामला अयोध्या रोड के बनघुसरा पेट्रोल पंप से जुड़ा बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment