Jan 3, 2026

पत्नी की मौत से आहत पति की मौत, एक साथ घर से उठीं दो अर्थियां

कानपुर देहात - बीमारी से पत्नी व सदमे में पति की मौत से कोहराम मच गया, बीमारी के चलते वृद्ध पत्नी की धड़कन रुक गई जिसके सदमे में पति की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरा मामला भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अरहरियामऊ से जुड़ा है, फिलहाल पति को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। एक ही घर से एक साथ दो अर्थियां उठने से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो उठा।

No comments: