गोण्डा - सूकरखेत पसका स्थित ऐतिहासिक त्रिमुहानी घाट पर शुक्रवार की शाम भव्य सरयू आरती का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ किया गया। नगर पंचायत परसपुर निवासी एवं भूतपूर्व प्रधान राम कुमार सोनी के नेतृत्व में विगत वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी यह धार्मिक आयोजन भव्य स्वरूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान 1111 दीपों का विधिवत प्रज्ज्वलन कर मंत्रोच्चार के बीच सरयू आरती सम्पन्न कराई गई। सनातन धर्म परिषद के स्वामी भगवताचार्य की पावन उपस्थिति में साधु-संतों एवं विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं आरती की गई। दीपों की रोशनी और वैदिक मंत्रों से त्रिमुहानी घाट का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आयोजन स्थल पर जगह-जगह भागवत भंडारा, लंगर तथा प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया एवं धर्म लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थीं। इस अवसर पर परसपुर नगर पंचायत के चेयरमैन बासुदेव सिंह, विकास मंच अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, गिरीश शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
Jan 3, 2026
सूकरखेत पसका के त्रिमुहानी घाट पर भव्य सरयू आरती का आयोजन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment