Jan 10, 2026

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के विकास कार्यों की रैंकिंग में जनपद को मिला 36वां स्थान



मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के विकास कार्यों के अगले माह की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य

गोण्डा - जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन के कुशल निर्देशन तथा प्रभावी अनुश्रवण के परिणामस्वरूप जनपद गोण्डा के विकास कार्यों की प्रगति में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। गत माह विकास कार्यों की रैंकिंग में जनपद 64वें स्थान पर था, जबकि इस माह उल्लेखनीय सुधार करते हुए जनपद ने 36वाँ स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि प्रशासनिक अधिकारियों, संबंधित विभागों तथा फील्ड स्तर पर कार्यरत कार्मिकों के सतत प्रयासों का परिणाम है।
विकास के कुल 107 मदों में से 74 मदों में जनपद को ‘A’ श्रेणी प्राप्त हुई है, जो कि विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्ध प्रगति को दर्शाता है। शेष मदों में भी अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है, जिससे आगामी माह में और बेहतर रैंकिंग प्राप्त की जा सके। जनपद प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य गोण्डा को प्रदेश के शीर्ष 10 जनपदों में सम्मिलित करना है, जिसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पंचायतों में धनराशि व्यय की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है। इसके अतिरिक्त ODOP टूल किट वितरण, फैमिली आईडी निर्माण, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति सहित अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं में विद्यालयों द्वारा डेटा ट्रांसफर में शिथिलता देखी गई है। साथ ही कुछ निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण न किए जाने की स्थिति भी सामने आई है।
उक्त कमियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। आगामी माह इन सभी बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जनपद प्रशासन द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें, पोर्टल पर अद्यतन एवं सही डेटा अपलोड सुनिश्चित करें तथा योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुँचाया जाए। जनपद गोण्डा के समग्र विकास एवं बेहतर रैंकिंग के लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

No comments: