बहराइच: कैसरगंज तहसील में 24 घंटे में वरासत खतौनी, राजस्व प्रशासन की तत्परता सराहनीय
बहराइच। जिले की कैसरगंज तहसील में राजस्व प्रशासन की तत्परता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। यहां एक मृतक के वारिसों को मात्र 24 घंटे के भीतर वरासत खतौनी उपलब्ध करा दी गई।यह मामला राजस्व ग्राम कड़सर विटौरा का है, जहां खाता संख्या 515, 516, 185 के खातेदार रामदास पुत्र हरिप्रसाद के निधन के बाद उनके वारिसों – पत्नी राजकाना, पुत्रवधू अल्पना सैनी पत्नी दिलेराम और पौत्र अनुज कुमार (नाबालिग) – के पक्ष में वरासत की प्रक्रिया शुरू की गई।जिलाधिकारी बहराइच के कुशल नेतृत्व और कैसरगंज उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार कैसरगंज ने इस मामले को संज्ञान में लिया। बुधवार, 14 जनवरी 2026 को मृतक की पुत्रवधू श्रीमती अल्पना सैनी पत्नी दिलेराम को क्षेत्रीय लेखपाल पवन चौहान द्वारा निशुल्क प्रमाणित उद्धरण खतौनी उपलब्ध कराई गई।अल्पना सैनी ने तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्हें 24 घंटे के भीतर निशुल्क खतौनी मिल गई और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ा, जिससे उन्हें त्वरित न्याय और राहत मिली है।

No comments:
Post a Comment