गोण्डा - एडीपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 0835/2025 धारा 85, 80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त - इस्माइल शेख पुत्र हजरत अली को गोण्डा रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मोहम्मद उस्मान पुत्र अली रज़ा निवासी न्यू इंदिरा नगर आवास कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उन्होने अपनी लड़की की शादी वर्ष 2022 में विपक्षी इस्माइल शेख पुत्र हज़रत अली शेख, हजरत अली पुत्र बेचू निवासी बांसी तेडिहा बाज़ार जिला सिद्धार्थनगर से हुई थी । शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व 2 लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर दिनांक 20.10.2025 को वादी की लड़की ने फांसी लगा ली है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 13.01.2026 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त - इस्माइल शेख पुत्र हजरत अली को गोण्डा रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment