Dec 31, 2025

सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई: बीआरसी कर्मचारी फरीद अहमद को शिक्षकों ने किया सम्मानित

 सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई: बीआरसी कर्मचारी फरीद अहमद को शिक्षकों ने किया सम्मानित

जरवल, बहराइच | बुधवार को विकास खंड जरवल के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) सभागार में शिक्षणेत्तर कर्मचारी फरीद अहमद की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी जरवल कार्यालय में तैनात फरीद अहमद को शिक्षकों ने गर्मजोशी से विदाई दी।बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फरीद अहमद को फूलमाला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया तथा उपहार व स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने उनके 30 वर्षों के दीर्घ सेवाकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की सराहना की तथा अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में बीईओ ने उन्हें अपने निजी वाहन से घर तक पहुंचाया।विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने फरीद अहमद को कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार कर्मचारी बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक आसिफ अली, उबैदुर्रहमान, अखण्ड प्रताप सिंह, मो. आरिफ हाशमी, खलीकुज्जमा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विनय श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, अदनान शाकिर, सुरेश सरोज, मनीष मौर्य, रमन शुक्ला, दीपभान सिंह, ओमप्रकाश अवस्थी, सेवानिवृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष-मंत्री तस्कीर अहमद, मुफीद अहमद, फराज अहमद, कार्यालय सहायक पवन कुमार, जयप्रकाश यादव, अरविंद कुमार समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


No comments: