Dec 31, 2025

बहराइच: फखरपुर पुलिस ने भैंस चोर को चोरी के दौरान दबोचा, मालिक को लौटाई भैंस

 बहराइच: फखरपुर पुलिस ने भैंस चोर को चोरी के दौरान दबोचा, मालिक को लौटाई भैंस

बहराइच, : थाना फखरपुर पुलिस ने चोरी की एक भैंस के साथ एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है।पुलिस के अनुसार, एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजीव चौहान की टीम सक्रिय थी। बुधवार को थाना क्षेत्र के यादवपुर जैता से अभियुक्त भोला बंजारा पुत्र हजारी निवासी बड़ागांव जमालपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी को भैंस चोरी कर ले जाते पकड़ा गया।मुकदमा दर्ज: थाने पर मु0अ0सं0-456/25 धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद भैंस को मालिक आदेश यादव निवासी यादवपुरी जैता को सौंप दी गई।गिरफ्तारी टीम:व0उ0नि0 संजीव वर्माउ0नि0 वीरेन्द्र मिश्राका0 विकास यादवका0 गौरव श्रीवास्तव पुलिस ने अपराध रोकथाम के लिए लगातार गश्त तेज कर दी है।

No comments: