गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिहं निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को रामपाल हाता तिराहा के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर हत्या की कोशिश, लूट आदि अपराध करता है। गिरोह के सदस्य अभय सिंह, गुलशन सिंह, सनी सिंह, आशीष सिंह व रंजीत कुमार हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोह-चार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्र0नि0 कटरा बाजार द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 31.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार की हुकुम तहरीरी पर प्रभारी निरीक्षक थाना उमरी बेगमगंज मय पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह के सदस्य गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिहं निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को रामपाल हाता तिराहा के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिहं निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को रामपाल हाता तिराहा के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार मय हमराह
02. उ0नि0 कमलेश कुमार यादव
03. उ0नि0 बृजेश यादव
04. हे का0 आशुतोष यादव
05. का0 अच्छेलाल गुप्ता
06. का0 जितेन्द्र कुमार
07. का० सुरेश यादव
No comments:
Post a Comment