Dec 31, 2025

नवागत आईपीएस (प्रशिक्षु) प्रदीप कुमार का जनपद गोण्डा में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किया पदभार ग्रहण




गोण्डा - भारतीय पुलिस सेवा के नवागत अधिकारी (प्रशिक्षु) प्रदीप कुमार दिनांक 30.12.2025 को जनपद गोण्डा में जनपदीय व्यावहारिक प्रशिक्षण नियुक्त हुए। ये भारतीय पुलिस सेवा 77 आरआर (2024 बैच) के परिवीक्षाधीन अधिकारी हैं, जिन्हें शासन स्तर से प्राप्त आदेशों के क्रम में जनपद गोण्डा में प्रशिक्षण हेतु आवंटित किया गया है। 
प्राप्त आदेशों के अनुपालन में प्रदीप कुमार द्वारा दिनांक 30.12.2025 को जनपद गोण्डा में व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु कार्यभार ग्रहण किया गया । प्रशिक्षण अवधि के दौरान वे पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी / जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून एवं शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विवेचना, यातायात प्रबंधन, जनसंपर्क, फील्ड ड्यूटी सहित पुलिसिंग के विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। इस क्रम में वे विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर पुलिस कार्यों की बारीकियों से भी अवगत होंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के निवासी हैं। उन्होंने बी०टेक० (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की शिक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई०आई०टी०), दिल्ली से प्राप्त की है ।

No comments: