चित्तौरा में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' व विज्ञान क्विज भव्य रूप से संपन्न
चित्तौरा (बहराइच), 25 दिसंबर: ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) चित्तौरा डीहा में खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र के संयोजन में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भव्यता पूर्वक संपन्न हुई। विकासखंड चित्तौरा के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बाल वाटिका के बच्चे शामिल रहे। प्रत्येक न्याय पंचायत से चयनित पांच निपुण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।बीआरसी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज में यूपीएस व कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। बीईओ मिश्र ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा एवं नवाचार की भावना जगाना है। प्रतियोगिता में विज्ञान, सामान्य ज्ञान व समसामयिकी के 25 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए, जिन्हें छात्रों ने आत्मविश्वास से हल किया।विजेता छात्र:विज्ञान प्रतियोगिता: सुनील, बृजेश, दुर्विजय, चंचल व मनोज (उत्कृष्ट प्रदर्शन)।बहुविकल्पीय क्विज: रीतेश, अजीत, दुर्विजय, इस्लामुद्दीन व चंचल (संयुक्त विजेता)।इन शीर्ष पांच विद्यार्थियों को जिला स्तरीय क्विज के लिए चयनित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया, जबकि संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान किया। अंत में बीईओ मिश्र व त्रिपाठी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्टेशनरी भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान नवाचार की नींव है, जो नई राहें बनाता है।इस दौरान एआरपी कुमार अभय, श्रवण कुमार मिश्र, हरि ओम मिश्र, जितेंद्र रॉय व सुरेश कुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रियंका चौबे, नीति मिश्रा, श्वेता वर्मा सहित सैकड़ों अभिभावक, शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment