बहराइच में वाहन दुर्घटना: ग्राम सोरहिया के पास टक्कर
बहराइच जिले के ग्राम सोरहिया के पास रुपईडीहा-नानपारा मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। वाहन संख्या UP40 T3425 छोटा हाथी और UP32 PQ 9699 XL6 नेक्सा आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घायलों को सीएचसी चरदा भेज दिया गया।घटना का विवरण छोटा हाथी चालक इम्तियाज अली पुत्र हामिद अली (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम माधवपुर थाना फखरपुर बहराइच, रुपईडीहा से नानपारा जा रहे थे। नेक्सा चालक आलोक सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह, निवासी भवनियापुर थाना रुपईडीहा बहराइच, बाबागंज से रुपईडीहा की ओर आ रहे थे। सोरहिया के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए।बचाव और यातायातमौके पर पहुंची टीमों ने घायल व्यक्तियों को सीएचसी चरदा भेजा। कोई मौत नहीं हुई। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

No comments:
Post a Comment