Dec 27, 2025

श्री रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, एक जनवरी तक वीआईपी पास बुक

अयोध्या - राम नगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहां आगामी 1 जनवरी तक वीआईपी दर्शन के पास बुक हो चुके हैं,मंगला आरती के लिए भी वीआईपी पास बुक हो गए हैं। अब आगामी 1 जनवरी तक VIP पास और आरती पास पर रोक लग गई है।


No comments: